आजमगढ़:विशेष शिविर समारोह का आयोजन
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार/आजमगढ़:शुक्रवार को रामदेव मेमोरियल पी0 जी0 कॉलेज रानीपुर रजमो मुहम्मदपुर आजमगढ़ के सभागार में सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डी0 सी0 यादव एवं अध्यक्षता डॉ0 अमरनाथ यादव ने किया । इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रमअधिकारी डॉ0 विश्वभर प्रकाश ,प्रवक्ता अनिल यादव , माया सिंह, डॉ0 शैलेश कुमार , मो0 सादिक, रविन्द्र राम , राज कमल पटेल , वरुण कुमार , प्रमोद बैनबंशी, वरिष्ठ लिपिक बरखू चौहान ,अमर चौहान ,दिनेश कुमार, मनीष कुमार, रणबहादुर व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।