आजमगढ़:राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ
Azamgarh: Seven-day special camp of National Service Scheme inaugurated
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:विकास खंड लालगंज के चेवार पश्चिम स्थित फेकू सिंह महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन सहकारी पीजी कालेज मेहरावां जौनपुर हिन्दी विभाग के प्रोफेसर डा0 पुष्पा सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक अमरनाथ सिंह ने किया । राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के शुभारंभ में स्वयं सेविकाओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाक्टर पुष्पा सिंह ने कहा कि स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,बेरोजगारी, पौध रोपण तथा जाति पाती से उपर उठकर समाज सेवा करने कि आवश्कता है। इस अवसर पर डा विवेक कुमार सिंह,बन्दना सिंह,मनोज यादव,ललित कुमार, रामपाल यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम अधिकारी अमरजीत सिंह ने शिविर मे आए हुए अगन्तुको का आभार व्यक्त किया।स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।