Azamgarh news: समाधान दिवस पर फरियाद लेकर गई महिला को तहसीलदार ने भगाया, पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
जमीन संबंधी विवाद की शिकायत लेकर पहुंची थी थाना समाधान दिवस पर
रिपोर्ट: विवेकानंद पांडे
दीदारगंज – आजमगढ़:दीदारगंज थाना क्षेत्र के डीहपुर गांव निवासिनी गीता गुप्ता पत्नी राजेंद्र गुप्ता शनिवार को थाना समाधान दिवस पर अपने गांव के रजिस्ट्रीशुदा जमीन के बगल में विपक्षी राजबहादुर गुप्ता के द्वारा जबरदस्ती मकान बनाने के विवाद के संबंध में दीदारगंज थाने पर शिकायत लेकर पहुंची। पीड़िता का आरोप है कि वह दीदारगंज थाने पर शिकायत लेकर दिवस अधिकारी तहसीलदार मार्टिनगंज अभिषेक कुमार के पास पहुंची तो तहसीलदार द्वारा उन्हें डांट कर भगा दिया गया तथा विपक्षी को मकान निर्माण करने के लिए कहा। पीड़िता गीता ने बताया कि डीहपुर गांव में नहर के किनारे मेरे बेटे के द्वारा कुछ दिन पूर्व दशरथ यादव से जमीन ली गई थी , बाद में सुरेखा पत्नी राजबहादुर गुप्ता ने बगल की जमीन रजिस्ट्री कराया। जमीन की पैमाइश ना होने के नाते राजन गुप्ता के द्वारा सुरेखा गुप्ता के नाम की जमीन पर न्यायालय में आपत्ति लगा दी गई है, जो अभी भी विचाराधीन है। और सुरेखा गुप्ता के नाम से जमीन खाता नंबर 325 में दर्ज नही है। पीड़िता गीता गुप्ता ने कहा कि उसके बावजूद गांव के राज बहादुर गुप्ता जबरदस्ती मकान बनवा रहे हैं, जिसकी शिकायत 2 दिन पूर्व थाने पर दी गई थी, सुनवाई नहीं हुई तो पुलिस द्वारा शनिवार को थाना समाधान दिवस पर बुलाया गया था। शिकायत लेकर मैं तहसीलदार मार्टिनगंज अभिषेक कुमार के पास पहुंची तो उन्होंने मुझे डांट कर भगा दिया और कहा कि भाग जाओ नहीं तो जेल में डाल दूंगा। और विपक्षी राजबहादुर गुप्ता को विवादित जमीन पर जबरदस्ती मकान बनाने के लिए कहने लगे। पीड़िता गीता ने कहा कि जब तहसीलदार द्वारा ऐसी भाषा का प्रयोग किया जाता है तो थाना समाधान दिवस से क्या फायदा जब किसी पीड़ित को न्याय ना मिले। गीता ने मीडिया के माध्यम से अन्य उच्च अधिकारियों से प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग किया है। इस संबंध में जानकारी के लिए तहसीलदार मार्टिनगंज को फोन किया गया किंतु उनका फोन नहीं रिसीव हुआ।