मानसिक संतुलन खो चुके हैं सपाई : जेपीएस राठौर

[ad_1]

लखनऊ, 24 फरवरी (आईएएनएस)। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के कन्नौज में मंदिर धुलवाने के बयान पर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि उन्होंने राजनीति में इतना हल्कापन इससे पहले कभी नहीं देखा। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के लोगों को मानसिक रूप से परेशान बताया।

जेपीएस राठौर ने कहा, “समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इन बातों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्हें यह विचार करना चाहिए कि वे कौन से बयान दे रहे हैं और अपनी बात कैसे प्रस्तुत कर रहे हैं। साथ ही, दूसरों को भी यह सोचना चाहिए कि क्या ऐसे बयान किसी जिम्मेदार व्यक्ति के हो सकते हैं। उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए कि वे किस तरह की बातें कह रहे हैं। राजनीति में इतना हल्कापन मैंने पहले कभी नहीं देखा। यह काम समाजवादी पार्टी के लोग ही कर सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि वे लोग मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं। लगातार हार से वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।”

बता दें कि हाल ही में अखिलेश यादव ने कहा था कि जो लोग मां गंगा की सफाई का दावा करते हैं, उन्होंने सारा बजट हजम कर लिया। सड़कों के गड्ढे भरने के नाम पर भी सारा पैसा अपनी जेब में डाल लिया गया। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह एक भ्रष्ट और बेईमान सरकार है। अखिलेश ने आगे बताया कि जब वे कन्नौज में एक मंदिर गए थे, तो उनके जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर को गंगाजल से धोया।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास में कई मुख्यमंत्री आए और चले गए, लेकिन किसी ने इसे गंगाजल से नहीं धुलवाया। लेक‍िन उनके न‍िकलने के बाद भाजपा वालों ने मुख्यमंत्री आवास को भी गंगाजल से धो डाला।

–आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button