आजमगढ़:पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा,उनके हको की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी ,पत्रकार सुरक्षा कानून बिल लागू किया जाए

Azamgarh: Harassment of journalists will not be tolerated, the fight for their rights will be fought strongly, Journalist Protection Law Bill should be implemented

जिला आजमगढ़ तहसील लालगंज की खबर है पत्रकार सुरक्षा कानून बिल लागू किया जाए

 आजमगढ़ मे राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 के तत्वाधान में तहसील सभागार लालगंज में पत्रकार सम्मान व आई कार्ड वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी लालगंज श्याम प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि तहसीलदार लालगंज शैलेश कुमार की उपस्थिति में हुआ। संगठन के जिला संरक्षक श्रवण कुमार ने पत्रकार उत्पीड़न को देखते हुए सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बिल पास करने के लिए मांग की। और उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को महा अधिवेशन और पत्रकार सम्मान समारोह सहकारिता भवन सचिवालय लखनऊ में होगा, पूरे भारत के पत्रकार वहां महा अधिवेशन में एकजुट होंगे। सम्मान समारोह में संगठन के जिला अध्यक्ष संजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष यासिर अहमद, जिला संगठन मंत्री दीपक लाल, आईटी सेल प्रभारी सादिक उस्मानी, जिला सचिव सतीश चौहान,संगठन मंत्री दीपक भारती सहित दर्जनों पत्रकार वहां मौजूद थे।

संवाददाता अबुल कैश पत्रकार आजमगढ़

Related Articles

Back to top button