नगर पालिका परिषद बरहज में हुआ रोजगार मेले का आयोजन। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

बरहज ,देवरिया।

नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के कार्यालय परिसर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया एवं राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन के संयुक्त सहयोग से आज प्रातः काल 09.00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन सम्पन्न हुआ,जिसमें अनेकों युवक साक्षात्कार हेतु उपस्थित हुए तथा योग्य युवकों का चयन किया तथा अपराहन 3:00 बजे से सायं काल 05.00 बजे के मध्य PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन हेतु नगर के प्रत्येक घरों में सोलर पैनल लगाने हेतु अयोजित की गई कार्यशाला में चर्चा हुई तथा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा इस कार्य हेतु आर्थिक अनुदान के बारे में जनपद प्रबन्धक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा जानकारी कराई गई। जिलाधिकारी, दिव्या मित्तल द्वारा नगर पालिका को 2000 घरों में सोलर पैनल लगाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे हमारे नगर में अधिक से अधिक घरों में अत्यधिक मात्रा में विद्युत उत्पादन करने पर भारी आर्थिक लाभ प्राप्त किया जा सकेगा। नगर पालिका आप सभी नगरवासियों को विद्युत के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने के लिए योजना से जुड़ने के लिए सुझाव ज्ञापित करती है। उपरोक्त कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती श्वेता जायसवाल श्रीमती निरुपमा प्रताप अधिशासी अधिकारी, अवर अभियंता,सभासदगण, समस्त कर्मचारीगण एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री रामधनी गौड़ एवं नगर के संभ्रांत नागरिकगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button