पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया सीवर पाइप लाइन विस्तार का शिलान्यास
नगर के बाजार सलावत वार्ड में कराया जाएगा सीवर पाइप लाइन का विस्तार
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.मो.अतहर अंसारी ने नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के वार्ड संख्या 18 में होने वाले सीवर पाइप लाइन विस्तार का शिलान्यास किया। इसके पूर्व वार्ड के लोगों ने पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.मो.अतहर अंसारी ने कहा कि वार्ड संख्या 18 बाजार सलावत खां में मोहिद के मकान से होते हुए हाजी गफ्फार के मकान से होते हुए अफरोज डायर के मकान तक सीवर पाइप लाइन विस्तार का कार्य कराया जाएगा। जिसके निर्माण पर लगभग 21.55 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि यहां पर होने वाली जलनिकासी की समस्या को देखते हुए सीवर पाइप लाइन विस्तार का निर्णय लिया गया है। इसके निर्माण के बाद जलनिकासी की समस्या का समाधान हो जाएगा। श्री अंसारी ने कहा कि नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा एतिहासिक विकास कार्य कराया जा रहा है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरगिस अतहर के नेतृत्व में अभी तक जितना भी विकास कार्य कराए गए हैं। नगर में उतना विकास कार्य अभी तक किसी भी चेयरमैन द्वारा अपने पांच के कार्यकाल में नहीं कराया था। अगर पूर्व के चेयरमैन द्वारा काम किया गया होता तो शायद नगर में इतनी समस्याएं नहीं रहती। हालांकि एक-एक सभी समस्याओं का समाधान कराने की कोशिश की जा रही है। आने वाले दिनों में सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा।
इस मौके पर सभासद सुफियान अंसारी, कलीमुल्ला अंसारी, तसलीम अंसारी, अफरोज अंसारी, हाफिज महमूद, इफ्तेखार अंसारी व महफूज अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।