ग्रेटर नोएडा : पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

[ad_1]

ग्रेटर नोएडा, 26 फरवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रुपये के इनामी वांछित बदमाश सोनू उर्फ निजाम को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बसंतपुर बांगर जाने वाली सड़क पर चेकिंग के दौरान हुई।

पुलिस को एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह रुकने की बजाय भागने लगा। पीछा किए जाने पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। इस पर पुल‍िस ने उसे दबोच ल‍िया।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान सोनू उर्फ निजाम के रूप में हुई, जो कस्बा और थाना खेकड़ा, बागपत का निवासी है। आरोपी के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। सोनू उर्फ निजाम पर आरोप है कि उसने वर्ष 2022 में अपने आठ साथियों के साथ मिलकर थाना दादरी क्षेत्र के केएमपी पर एक ट्रक लूटने की घटना को अंजाम दिया था।

इस मामले में अन्य अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन सोनू उर्फ निजाम पिछले तीन वर्षों से फरार था। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश कर रही थीं और उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की गई थी।

पुलिस ने आरोपी को कई बार पकड़ने की कोशिश थी, लेकिन वह हर बार बच निकलता था।

–आईएएनएस

पीकेटी/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button