श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व 

नगर सहित जनपद के सभी शिवालयों में रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़  गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान दान के बाद व्रत रखकर किया भोले शिवशंकर का दर्शन-पूजन 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। महाशिवरात्रि पर्व भदोही नगर सहित जनपद में बुधवार को श्रद्धा एवं भक्ति के साथ परंपरागत तरीके से धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न गंगाघाटों पर श्रद्धालुओं की स्नान दान के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने स्नान दान के बाद व्रत रखकर भोले शिवशंकर का दर्शन पूजन किया। महाशिवरात्रि के मद्देनजर सभी शिवालयों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त रहें।

वहीं भदोही नगर सहित जनपद के सभी शिवालयों में सुबह के समय आस्था का जनसैलाब उमड़ा। सुबह के सात से दोपहर के एक बजे तक शिवालयों में भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में पहुंच, विधि विधान के साथ भगवान शिव का पूजा अर्चना की। साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया। विधि विधान से पूजा की बेलपत्र, बैर, आम के बौर चढ़ाकर अपनी मिन्नते पूर्ण की। सीतामढ़ी के विभिन्न पौराणिक स्थलों पर दर्शन-पूजन के लिए वहां पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। महर्षि वाल्मीकि आश्रम, सीता समाधि स्थल, 108 फीट ऊंचे भव्य हनुमान मंदिर, उड़िया बाबा आश्रम, धवासा नाथ मंदिर और गंगेश्वर धाम मंदिर में भक्तों की अपार रही। इन मंदिरों में भोर से ही विशेष पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज से आए श्रद्धालु भी सम्मिलित हुए। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तों ने भगवान शिव की आराधना कर सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की। महर्षि वाल्मीकि गंगा तट पर भक्तों ने गंगा जल अर्पित कर शिवलिंग का अभिषेक किया। उड़िया बाबा आश्रम और गंगेश्वर धाम में रुद्राभिषेक के लिए लंबी कतारें देखी गईं। इस दौरान स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। नदी किनारे गोताखोर और राहत दलों की तैनाती रही। वहीं स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। बारीपुर गंगा घाट पर स्थित शिव मंदिर सीतामढ़ी क्षेत्र एक बार फिर आस्था और श्रद्धा की भव्यता का साक्षी बना। धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की गूंजती प्रार्थनाओं और मंत्रोच्चार ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। वहीं सेमराधनाथ, ज्ञानपुर, औराई आदि स्थानों पर स्थित शिवालयों पर भी भीड़ रही। भदोही नगर के शेखपुर में स्थित महादेव मंदिर व चौरी क्षेत्र के पल्हैया में स्थित ओंकारनाथ महादेव मंदिर के बाहर मेला लगा था। जहां पर काफी दूर-दराज से लोग मेला देखने के लिए वहां पर पहुंचे।

Related Articles

Back to top button