नगर पालिका अध्यक्ष ने किया शिव बारातियों का अपने आवास पर किया स्वागत।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। नगर के प्रसिद्ध अति प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर से निकली शिव बारात का स्वागत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल एवं समाजसेवी श्यामसुंदर सवाल ने अपने आवास पर गणेश पूजन कर बारातियों का भव्य स्वागत किया पूजन के बाद बारातियों को विधिवत जलपान कराकर फिर शिव बारात के साथ समाजसेवी श्यामसुंदर जयसवाल अपनी पूरी टीम के साथ निकल पड़े शिव बारात में कन्या पक्ष से मुख्य रूप से श्रीमती श्वेता जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष एवं श्याम सुंदर जायसवाल रहे आगंतुक बारातियों का जमकर स्वागत किया।