आजमगढ़:आत्मा अनुसंधान आश्रम में महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित गोष्ठी
Azamgarh: Seminar organized on the occasion of Mahashivratri at Atma Anusandhan Ashram
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज आजमगढ़ विकास खंड लालगंज के मई खरगपुर स्थित आत्मा अनुसंधान आश्रम के जय विजय प्रसाद में महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित गोष्ठी में देर शाम श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए परम पूज्य बाबा विशाल भारत ने कहा कि व्रत करने से नहीं व्रत लेने से सनातन समृद्ध होगा । महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरा शौर्य मंडल शिव शिवा मय रहता है । लेकिन लौकिक जगत में तो माता-पिता ही वास्तविक शिव एवं शिव हैं । अतः सभी लोग वास्तविक शिव एवं शिवा अर्थात माता-पिता का सम्मान करना सीखें । काल्पनिक शिव एवं शिवा के चक्कर में सभी लोग वास्तविक शिव एवं शिव को भूलते जा रहे हैं । झूठ से कभी प्रमाण नहीं मांगा जाता , हमेशा सत्य से ही प्रमाण मांगा जाता है । इस अवसर पर उन्होंने अपने बारे में जन्म से लेकर अब तक की घटनाओं को विस्तार से बताया उन्होंने कबीर एवं तुलसी की भी चर्चा की उन्होंने कहा कि इस धरती की यह स्थित है कि सत्य को हमेशा प्रयत्न पूर्वक छुपा कर रखने का प्रयास किया गया है उन्होंने कहा कि हर भिखारी व्यापारी होता है वर्तमान में चल रहे महाकुंभ की भी चर्चा की तथा संगम का वास्तविक अर्थ भी बताया उन्होंने सनातन काल से आयोजित होने वाले कुंभ के वास्तविक महत्व को भी बताया हमेशा वचन बद्धता एवं विश्वास के साथ धोखा होता है आज तो सबके मति के गति को लकवा मार दिया है । उन्होंने यह भी कहा कि जो हुआ वह अच्छा नहीं हुआ लेकिन जो होता है वह अच्छे के लिए होता है । उन्होंने कहा कि संपत्ति विपत्ति का कारण होती है। जब तक आप अपना कल्याण नहीं चाहेंगे तब तक कोई भी आपकी मदद नहीं कर सकता । गोष्ठी में कैलाश नाथ तिवारी, सतीश चंद तिवारी , नरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह,ऋषिकांत राय, ध्रुव सिंह, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, समंत सेगर, डा0 पूनम तिवारी, डा0 आशा लता सिंह ने अपने-अपने विचार रखें । दिनेश तिवारी ने मंगलाचरण गायन तथा डॉक्टर रामनयन सिंह सेवा निवृत प्रधानाचार्य ने गोष्ठी का संचालन किया । गोष्टी के उपरांत आरती तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया महाशिव रात्रि पर प्रातः आश्रम की साफ सफाई की गयी व आश्रम परिसर में स्थित सभी विग्रह को फूलों से सजाया गया था ।