राहुल, प्रियंका और उद्धव के महाकुंभ में शामिल नहीं होने पर भाजपा नेता ने साधा निशाना, बताया सनातन विरोधी
[ad_1]
कोलकाता, 27 फरवरी (आईएएनएस)। सनातन के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और एवं शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के नहीं जाने पर भाजपा हमलावर है। गुरुवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने उन्हें हिंदू और सनातन विरोधी बताया।
भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने महाकुंभ में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और उद्धव ठाकरे के शामिल नहीं होने पर कहा, “वे लोग हिंदू और सनातन विरोधी आदमी हैं। जो नवरात्रि में मटन खाते हों, भारतीय संस्कृति की परवाह नहीं करते हों, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जिस तरह से पब्लिकली व्यवहार करते हैं, वो भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। ये लोग भारतीय संस्कृति नहीं, बल्कि इटली की संस्कृति को मानते हैं। जितनी भी देश विरोधी शक्तियां है, वे सभी हाथ मिलाकर साथ रहते हैं। वहीं उद्धव ठाकरे के बारे में मुझे नहीं लगता है कि उनके अंदर बाला साहेब ठाकरे का कोई अंश है। अगर उनके अंदर बाला साहेब का अंश रहता तो वो देश की संस्कृति और गरिमा का विरोध नहीं करते।”
पीएम मोदी के महाकुंभ के समाप्ति के बाद क्षमा मांगने को लेकर उन्होंने कहा, “भारतीय संस्कृति में पूजा कराने के बाद अंत में कहा जाता है कि जाने-अनजाने में कोई गलती हुई हो तो उसके लिए क्षमा कीजिए। पीएम मोदी ने भी इस परंपरा का निर्वाह किया। इतने बड़े आयोजन के बाद कोई विशाल हृदय का मालिक ही ऐसा कहेगा। पीएम मोदी ने हमेशा लोकमत को आगे रखा है, उनका व्यक्तिगत कुछ नहीं है। मुझे नहीं लगता है कि शायद ही कहीं ऐसा व्यक्ति मिलेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि “महाकुंभ में 63 करोड़ लोगों के शामिल होने की बात तो कागज पर है, अनऑफिशियली 70 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ में शामिल हो चुके हैं। महाकुंभ ने सनातनियों को आपस में जोड़ा है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, जिसको पूरी दुनिया देख रही है।”
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ