कैलिफोर्निया हादसे के बाद कोमा में गई छात्रा नीलम शिंदे के परिवार को मिला अमेरिकी वीजा
[ad_1]
मुंबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में पढ़ाई कर रही भारतीय छात्रा नीलम शिंदे के परिवारवालों को अमेरिका जाने के लिए वीजा मिल गया है। वीजा मिलने के बाद परिजनों ने सरकार का धन्यवाद किया।
अमेरिका में पढ़ाई कर रही भारतीय छात्रा नीलम शिंदे सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। महाराष्ट्र के सतारा जिले की रहने वाली नीलम तानाजी शिंदे कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं।
वह 14 फरवरी को सड़क हादसे का शिकार हो गईं थी। इस हादसे में उनके सिर और पैरों में गंभीर चोट आई और ब्लड लॉस की वजह से उनकी स्थिति गंभीर हो गई। नीलम फिलहाल कैलिफोर्निया के एक अस्पताल के आईसीयू में कोमा में हैं।
नीलम के परिवार ने भारत सरकार से वीजा प्राप्त करने की मदद की गुहार लगाई थी, ताकि वे अपनी बेटी के इलाज के लिए अमेरिका जा सकें।
डॉक्टरों को ऑपरेशन के लिए नीलम के परिवार के किसी सदस्य की अनुमति की आवश्यकता थी। शुरुआत में नीलम के पिता तानाजी को अमेरिकी वीजा प्राप्त करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उन्होंने वीजा के लिए लगातार कोशिशें कीं, लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया इतनी जटिल थी कि एक हफ्ते तक कोई स्लॉट नहीं मिल सका।
इसके बाद महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेताओं और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस मामले का संज्ञान लिया और सरकार के हस्तक्षेप से परिवार को अमेरिकी काउंसलेट से वीजा मिल गया। नीलम के पिता तानाजी शिंदे ने बताया कि जैसे ही उन्हें फ्लाइट की टिकट मिल जाएगी। वे अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे।
नीलम के चचेरे भाई गौरव कदम ने मीडिया का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अगर मीडिया ने इस मामले को उजागर नहीं किया होता, तो उन्हें वीजा प्राप्त करने में इतनी आसानी नहीं मिलती।
–आईएएनएस
एसएचके/केआर
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ