Burhanpur news:प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी गोपाल नगर की माई सप्तश्रृंगी
श्री सप्तश्रृंगी माता मंदिर ट्रस्ट गोपाल नगर, लालबाग जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अश्विन नवरात्रि 2023 के पावन पर्व पर मां सप्तश्रृंगी के अनुपम एवं दिव्य स्वरूप के दर्शन करने को मिल रहे है प्रातः सुबह 5.30 बजे मा की काकड़ आरती की जाती हैं जिसमे भक्तगण दूर दूर से आकर आरती का लाभ लेते है रात्रि में माता बहनों के द्वारा धूम धाम से गरबे भी किए जाते हैं और दिनांक 20/10/2023 दिन शुक्रवार रात्रि 08.00 बजे मां सप्तश्रृंगी की महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा और सभी भक्तगण को सादर आमंत्रित भी किया गया है माता मंदिर सदस्यों द्वारा सेवा की जा रही है जिसमे सचिव श्री प्रवीन सोनवने जी
विजय भावसार सदस्य आशीष संत, जीवन महाजन, वीरेन्द्र पवार, विक्की मिश्रा, शरद वर्मा, दीपेश, कुंदन कुणाल,
प्रकाश जी तीरमारे उपस्थित थे।