Azamgarh :चोरी की तीन घटनाओं में चोरी गये आभूषण व सामान (कीमत लगभग 01 लाख रूपयें) के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, 03 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में

चोरी की तीन घटनाओं में चोरी गये आभूषण व सामान (कीमत लगभग 01 लाख रूपयें) के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, 03 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
वादी मुकदमा लालता सिंह s/o स्व श्री धर्मदेव सिंह निवासी सुहवल थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ के लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर खुद की जमीन पर माँ दुर्गा जी के स्थित मन्दिर में ताला तोड़ कर अज्ञात चोरो द्वारा सोने का मुकुट व हार और नथिया तथा एक कान की बाली चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 630/24 धारा 331(4)/305 BNS दिनांक घटना 27/28.12.24 बनाम नाम पता अज्ञात चोर व तफ्तीशी उ0नि0 ओमप्रकाश यादव के पंजीकृत किया गया था।
2- दिनांक 14.01.2025 को वादी मुकदमा दिनेश कुमार पुत्र शिवब्रत ग्राम खानपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ के लिखित सूचना के आधार पर खुद की घर मे दिनांक 14/01/2025 को रात्रि लगभग 01 से 05 बजे के मध्य अज्ञात चोरो द्वारा नथिय 3 नग,मांगटिका 3 नग,कान का झबसा 3 नग, मंगलसूत्र 3 नग,हाथफूल 2 नग,करधनी 3 नग, पैजनी 2 नग,पायल 2 नग,अंगुठी 3 नग, सोने की माला 1 नग,कनफूल 1 नग व 80,000 रूपये कैश चोरी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 11/2025 धारा 331(4)/305 BNS दिनांक घटना 14.01.25 बनाम नाम पता अज्ञात चोर व तफ्तीशी उ0नि0 शिवम त्यागी के पंजीकृत किया गया था।
3- दिनांक 28.02.2025 को वादी मुकदमा श्री मयंक यादव s/o राजेन्द्र प्रसाद यादव वर्तमान नियुक्त पू0मा0वि0 निजामपुर शि0 क्षे0 जहानागंज हाल पता ग्राम बरहतिर जगदीशपुर पो0 जहानागंज आजमगढ़ के लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर खुद के बावत पू0मा0वि0 निजामपुर शि0 क्षे0 जहानागंज के बाउन्ड्री के अन्दर घुसकर विद्यालय मे लगे सीसीटीवी कैमरे को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 77/25 धारा 331(3)/305 बीएनएस दिनांक घटना 26.02.2025 बनाम अज्ञात चोर व तफ्तीशी उ0नि0 श्री विनय कुमार के पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरणः- आज दिनांक 01.03.2025 को उ0नि0 विनय कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त आलोक पुत्र गुड्डू निवासी सेमा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष को चोरी गये आभूषण व सामान के साथ लंगड़ा बाबा नहर पुलिया के पास से समय 03.10 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा 03 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
बरामद अवैध चाकू के आधार पर थाना जहानागंज पर मु0अ0सं0 79/25 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट उ0नि0 विनय कुमार थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ बनाम आलोक पुत्र गुड्डू निवासी सेमा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष वतफ्तीशी उ0नि0 लाल बहादुर मौर्य के पंजीकृत किया गया था।

Related Articles

Back to top button