आजमगढ़:तमंचा कारतूस के साथ पकड़ा गया,बदमाश
रिपोर्ट: मोहम्मद राजिक शेख
आजमगढ़:मेहनगर थाना के उ0नि0 अमित कुमार यादव मय हमराह द्वारा बृहस्पतिवार को चेकिंग के दौरान बिषहम मोड के पास अभियुक्त भोनी नट पुत्र स्व0 मुख्तार नट सा0 भदसारी थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 33 वर्ष को समय 08.10 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक जिंदा कारतुस 315 बोर व दाहिने फेट से खुसा हुआ एक तमंचा 315 बोर बरामद हुआ सम्बन्ध में मु.अ.सं. 446/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया।