पेड से लटकता मिला शव 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता

 

देवरिया, भटनी। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र में दिन सोमवार को नूरीगंज बाजार बनकटा सडक मार्ग पर पुल से 100मीटर पूरब एक व्यक्ति का पेड से लटकता शव पुलिस ने बरामद किया ।आधार कार्ड के आधार पर शव की पहचान 35वर्षीय विपिन कुमार पुत्र स्व लालू प्रसाद ग्राम सल्लहपुर थाना भटनी निवासी के रुप मे हुई ।

बताया गया है कि विपिन एक तिलक समारोह मे इसी थाना क्षेत्र के ग्राम साहोपार टोला भीसादेई मे हृदयानन्द प्रसाद के घर गया था, काफी देर तक जब घर नहीं लौटा तो, परिजन परेशान हो उठे और आसपास पता लगाने लगे अगले दिन सुबह पता चला कि बनकटा शिव सड़क मार्ग पर

बनकटाशिव -नूरीगंज बाजार सडक पेड से फन्दे मे लटकता शव दिखाई दिया अगल -बगल के लोगो इसकी जानकारी पुलिस को दी । घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार प्रधान उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह फूलचन्द्र यादव कमलेश गुप्त सहित अन्य आरक्षी घटना स्थल पर पहुंच कर शव को नीचे उतारकर अपने कब्जे मे लेकर पंचनामा बनवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवरिया भेज दिया घटना के सूचना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवप्रताप सिंह घटना स्थल का , निरीक्षण किया ।साथ ही मृतक के ससुर सहित परिजनों से घटना के सम्बन्ध जानकारी ली । ।मृतक की बाईक घटना स्थल से 100मीटर की दूरी पर सडक के किनारे खडी मिली।

इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार प्रधान ने बताया कि इस घटना के बारे मे पोस्मार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल पायेंगा ।मृतक अपने पीछे एक दुधमुंहे एक माह का और एक डेढ वर्ष का बच्चा सहित पत्नी को छोड गया वही पत्नी व , परिवार जनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button