रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया। स्थानीय पीजी कॉलेज आश्रम बरहज में रोवर्स रेंजर के पाच दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने ध्वजारोहणकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया छात्र-छात्राओं द्वारा ध्वज फहराने के बाद सामूहिक प्रार्थना किया गया तत्पश्चात रोवर्स रेंजर के ट्रेनर अभिजीत गोड एवं पूजा सिंह ने छात्र-छात्राओं को तरह-तरह के कार्य करने का सुझाव दिया और प्रशिक्षण कर प्रशिक्षित किया, रोवर्स के प्रभारी डॉक्टर राकेश सिंह एवं रेंजर प्रभारी डॉक्टर गायत्री मिश्रा में छात्र-छात्राओं के बीच अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम में आराधना कुशवाहा, विपिन कनौजिया, सुग्रीव यादव ,नीरज दुबे, प्रदीप कुमार, रागिनी प्रजापति, रीना चौहान, तरन्नुम खातून, प्रिया यादव, प्रीति जायसवाल, रितिका जायसवाल, ऋषिका जायसवाल, अदिति राजभर, कुमारी भूमिका ,कुमारी काजल, कुमारी सोनम चौहान, नेहा ,शिखा चौरसिया ,रोशनी सिंह ,बबली विश्वकर्मा, सोनी शर्मा ,खुशी कुमारी, खुशी आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।