दिव्यांगजन हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर 22-23 मार्च को, पंजीकरण अनिवार्य

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनो के लिए उपकरण चिन्हांकन शिविर का आयोजन 22 एवं 23 मार्च को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक आईटीआई परिसर, देवरिया में किया जाएगा। इस शिविर में मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन सहित अन्य सहायक उपकरणों के वितरण हेतु चिन्हांकन और पंजीकरण किया जाएगा। इस सुविधा का लाभ वही दिव्यांगजन ले सकते हैं, जिन्होंने विगत तीन वर्षों में किसी भी शासकीय योजना के तहत निःशुल्क उपकरण प्राप्त नहीं किए हों, जबकि मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल के लिए यह अवधि पाँच वर्ष होगी।

शिविर में ऐसे दिव्यांगजन, जिनका आधार प्रमाणीकरण या एनपीसीआई पंजीकरण नहीं हुआ है, उनके लिए मौके पर ही यह प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। साथ ही, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से खाता खोलने की भी व्यवस्था की गई है। मेडिकल टीम द्वारा जांच के उपरांत जिन दिव्यांगजनो के पास अभी तक दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं है, उन्हें मौके पर ही प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

पंजीकरण हेतु दिव्यांग प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड अनिवार्य होगा। इसके अलावा, आवेदक की सभी स्रोतों से मासिक आय ₹22,500 से कम होनी चाहिए, जिसका प्रमाण राजस्व विभाग, सांसद, विधायक अथवा ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र से दिया जा सकता है। साथ ही, भारत सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, बैंक पासबुक या पैन कार्ड की छाया प्रति प्रस्तुत करनी होगी।

Related Articles

Back to top button