Azamgarh news:चोरी गये चावल की बोरी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट: विवेकानंद पांडे
दीदारगंज – आजमगढ़:दीदारगंज थाने में सोनु मौर्य पुत्र राजेन्द्र मौर्या ग्राम सरावां थाना दीदारगंज आजमगढ़ के द्वारा दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को लिखित तहरीर दिया गया कि एक बीज भण्डार वा गल्ले की दुकान ग्राम करूई से कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा सटर के उपर दीवार तोड़कर गोदाम के अन्दर से 10 बोरी चावल व दराज मे रखे कुछ रूपये पैसे उठा ले गए । जिसके सम्बन्ध में दीदारगंज थाने में संबंधित धारा में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। दीदारगंज थाने के उपनिरीक्षक नागेन्द्र कुमार पाण्डेय अपने हमराह पुलिस बल के साथ चोरी के मुकदमे में प्रकाश में आये अभियुक्त सूर्यप्रताप उर्फ मोनू पुत्र स्वर्गीय रामअजोर गौतम निवासी ग्राम करुई थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ को विछियापुल तिराहे से चोरी गये 3 बोरी चावल के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा दो बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।