झांसा देकर बैंक खातों से रुपया ठगी करने वाले दो शातिर फ्रॉड गिरफ्तार 

प्रधानमंत्री आवास योजना में केवाईसी करने के नाम पर झांसा देकर थम्ब मशीन पर अंगूठे का निशान लगवा निकाले गए थे रुपए 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। थाना कोईरौना पुलिस टीम ने केवाईसी करने का झांसा देकर, छलपूर्वक अंगूठा निशान लगवाकर बैंक खातों से रुपयों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर लिया। वहीं ठगी की घटना में शामिल एयरटेल पेमेंट बैंक व फिनो बैंक की फ्रेंचाइजी चलाने वाले दो शातिर फ्रॉड को गिरफतार कर लिया। गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह ने इसका खुलासा किया।

इस दौरान एएसपी ने बताया कि 25 दिसंबर को वादी मुकदमा वंशराज सरोज निवासी सोनईचा द्वारा थाना कोईरौना पर सूचना दी गई थी कि बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्ति घर पर आए तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में केवाईसी करने के नाम पर झांसा देकर थम्ब मशीन पर अंगूठे का निशान लगवा लिए। फिर उसके बाद ओटीपी पूछ कर दो बैंक खातों से 5 हजार व 2 हजार फ्रॉड कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि तत्समय ही आरोपियों के विरुद्ध धारा-318(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित की गई। एसपी द्वारा पंजीकृत अभियोग के अनावरण व ठगी की घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में आज थाना कोईरौना पुलिस टीम द्वारा केवाईसी करने के नाम पर छलपूर्वक थम्ब मशीन पर अंगूठा निशान लगवा कर बैंक खातों से रुपयों की ठगी करने वाले दो अभियुक्तों‌ आशीष कुमार दुबे पुत्र दिनेश कुमार दुबे निवासी बलापुर, रोही थाना गोपीगंज व विपिन पांडेय पुत्र स्व.मनोज कुमार पांडेय निवासी ग्राम सारीपुर उमरपुर थाना गोपीगंज को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से फ्रेंचाइजी के दो रजिस्टर व थम्ब इंप्रेशन डिवाइस बरामद किया गया है। दोनों अभियुक्त एयरटेल पेमेंट बैंक व फीनो बैंक फ्रेंचाइजी के अभिकर्ता हैं। उक्त गिरफ्तारी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 316(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए पुलिस ने संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।

 

चित्र परिचय:

Related Articles

Back to top button