नगर में हो रहे विकास कार्य का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण ।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज, द्वारा आजाद नगर दक्षिनी वार्ड संख्या चार वह पांच के मध्य कराई जा रहे सीसी रोड नाली रिपेयर स्लैब का निरीक्षण नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल ने किया कार्यस्थल पर निर्माण लिपिक जलकल लिपिक एवं वार्ड के सिद्धांत नागरिक गण, उपस्थित रहे युक्त कार्य से वार्ड की 4000 जनसंख्या लाभान्वित होगी वार्ड के सभी नागरिक सीसी रोड निर्माण कार्य से काफी प्रसन्नचित हुए
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल ने कहा कि नगर पालिका के प्रत्येक वार्ड की मुख्य सड़क को पक्का निर्माण करने के लिए हमने उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज एवं नगर विकास मंत्री जेके शर्मा जी का इस नगर पालिका के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करती हूं माननीय मुख्यमंत्री अगर एवं नगर विकास मंत्री के सजन से बरहज नगर का चौतरफा विकास, कार्य चल रहा है सरकार से प्राप्त धनराशि से, नगर पालिका के विकास के लिए समर्पित हूं।