विपक्ष बेवजह उठा रहा वोटर लिस्ट का मुद्दा : हर्ष मल्होत्रा
[ad_1]
नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। वोटर लिस्ट को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हावी है। लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पूरा विपक्ष वोटर लिस्ट के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है। लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए यह चर्चा बहुत जरूरी है। लेकिन, चर्चा नहीं हो रही है। राहुल गांधी द्वारा वोटर लिस्ट पर उठाए गए सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि राहुल गांधी बेवजह का मुद्दा उठा रहे हैं।
आईएएनएस से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “होली का त्योहार है। सभी लोगों को अपने मतभेद भुलाकर होली मनानी चाहिए। लेकिन, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल जैसे कुछ लोगों की आदत होती है कि वे ऐसे मुद्दे उठाते हैं, जब उनकी अपनी सरकार थी, इन्हीं मुद्दों पर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ था। आज से ज्यादा पारदर्शी चुनाव कभी नहीं हुआ। चुनाव आयोग बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। वोटर लिस्ट का मुद्दा बेवजह है।”
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “पूरा विपक्ष संसद में वोटर लिस्ट पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है। महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को एक महीने से अधिक हो गया है। मगर पारदर्शिता को लेकर चुनाव आयोग से हमने जो मांगें की थी, वो अब तक पूरी नहीं की गई हैं। सवाल आज भी वैसे ही बने हुए हैं। अब वोटर लिस्ट में डुप्लीकेट नामों के नए सबूत सामने आए हैं, जिससे और भी नए और गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए यह चर्चा बहुत जरूरी है।”
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने के बाद कांग्रेस ने वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया था। कांग्रेस का दावा था कि लाखों नए वोटर जोड़े गए। कांग्रेस ने इसे लेकर चुनाव आयोग में शिकायत भी की थी।
–आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ