आजमगढ़:गुरुवार को लगेगा रानी की सराय का ऐतिहासिक मेला
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़।कस्बे का दुर्गा पूजा मेला बृहस्पतिवार को लगेगा जिसके लिए पूजा कमेटियों ने तैयारी पूरी कर ली है। मेले को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बड़े वाहनों को एक दिन पहले से ही रूट डायवर्ट कर दिया है।रानी की सराय का ऐतिहासिक मेला पूर्वांचल में विशिष्ट स्थान रखता है वहीं रानी की सराय का मेला विजयदशमी के तीसरे दिन लगता है। कस्बे मे नवयुवक मंगल दल पानी टंकी, आजाद दल ,नवयुवक संघ, नवयुवक शंकर दल, सम्राट स्पोर्टिंग क्लब ,शक्ति दल, प्रभात तरुण जल भारतीय युवक संघ, आजाद हिंद कमेटी पूजा कमेटियों ने पूजा पंडालों में देवी प्रतिमाओं को रखकर की श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पट्ट खोल दिये है। वहीं बुधवार से ही कस्बे में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित हो गया है।