दिल्ली में रोहिंग्याओं के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई, उपराज्यपाल का कदम सराहनीय : मोहन सिंह बिष्ट
[ad_1]
नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ तेज हुई पुलिस की कार्रवाई की विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं दिग्गज भाजपा नेता मोहन सिंह बिष्ट ने तारीफ की है। उन्होंने दिल्ली में रोहिंग्या और अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के लिए उपराज्यपाल की सराहना की।
मोहन सिंह बिष्ट ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “इस मुहिम के लिए हमें निश्चित रूप से उपराज्यपाल का धन्यवाद और आभार प्रकट करना चाहिए। दिल्ली के लोगों को मिलने वाली सुविधा में अवैध घुसपैठिए जो सेंध लगा रहे थे, उसे रोकने का काम जारी है। दिल्ली का वातावरण खराब करने के लिए रोहिंग्याओं ने जो काम किया है, 2020 का दंगा हम नहीं भूलेंगे। ऐसे में उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। उपराज्यपाल का कदम सराहनीय है।”
उन्होंने कहा, “दिल्ली के अंदर जो चोरियां हो रही हैं, आए दिन कोई न कोई घटना घटित हो रही है, उन्हें अंजाम देने वाले कौन लोग हैं? इन लोगों को देश के अंदर रहने का कोई अधिकार नहीं है। दिल्ली को भारत का दिल कहा जाता है। यहां ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले रोहिंग्याओं को निकालने का आदेश देना सराहनीय है।”
होली पर हो रहे हालिया विवाद पर मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, “मेरे विधानसभा क्षेत्र मुस्तफाबाद में सब ठीक है। वहां सब लोग मेरे परिवार के लोग हैं। वे इस पंगे में नहीं पड़ना चाहते हैं। जो बाहर से एक्सपोर्ट और इंपोर्ट होकर यहां पर रह रहे हैं और जो वास्तव में मुस्तफाबाद के वातावरण को खराब करना चाहते हैं, उनसे पुलिस प्रशासन निपटेगा। जो भी दंगा फैलाने का काम करेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
–आईएएनएस
एससीएच/एकेजे
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ