Azamgarh :चोरी करने वाला छः जोड़ी पायल व चोरी का गहना बेचने से प्राप्त बचे हुए कुल 340 रुपये के साथ गिरफ्तार
चोरी करने वाला छः जोड़ी पायल व चोरी का गहना बेचने से प्राप्त बचे हुए कुल 340 रुपये के साथ गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
वादी कमलेश सोनी पुत्र राजनाथ सोनी ग्राम-महिबुल्लागंज बरौना, थाना-बरदह, जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि मेरी संजय सेठ आभूषण नाम का दुकान है जिसमें दिनांक-06-12-2024 की रात्रि में अज्ञात लोग द्वारा मेरी दुकान का ताला तोड़कर या मास्टर चाभी से खोलकर लगभग 1 किलो चांदी का आभूषण व कैमरा, डीवीआर आदि चुरा ले गये है। उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 385/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
दिनांक 12.03.2025 को उ0नि0 जुबेर अहमद मय हमराह के साथ भीरा बाजार मे मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली की बरौना बाजार में जो संजय सेठ की आभूषण की दुकान से गहनों की चोरी हुई थी, उक्त चोरी करने वाला अभियुक्त चोरी के माल/गहना को लेकर बेचने हेतु अहिरौली होते हुए त्रिवेणी मोड़ से होकर जौनपुर के लिये जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर त्रिवेणी मोड़ से अभियुक्त मोहित सरोज पुत्र चन्द्रजीत सरोज ग्राम अहिरौली थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष समय करीब 22.20 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से छः जोड़ी सफेद धातु का पायल व 340 रु0 नगद बरामद किया गया। बरामदगी के संबंध में पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह गहने मैने दिनांक 06.12.2024 को रात मे बरौना बाजार से एक सोने चांदी की दुकान का ताला तोड़कर उसमे रखे चादी के गहने व पकड़े न जाये इसलिये उसमे लगे सीसीटीवी कैमरा व डीबीआर को तोड़कर चुरा लिया था । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।