घोसी में होलिका पर बिजली व्यवस्था को लेकर बिजली विभाग सतर्क, अवर अभियंता माजिद नगर क्षेत्र में करते रहे चक्रममन
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। होलिका पर्व पर बिजली व्यवस्था को सही रखने को लेकर होली त्योहार के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली विभाग अलर्ट मोड पर रहा । अवर अभियंता माजिद अपनी टीम के साथ नगर क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे हैं और व्यवस्था का जायजा लेते रहे ।साथ ही बिजली के तारो के नीचे होली न जलाने की अपील करते रहे।
होली के पर्व को देखते हुए अधिशाषि अभियंता श्रीप्रकाश के निर्देश पर बिजली विभाग पूरी तरह से सक्रिय रहा। खासतौर पर होलिका दहन के दौरान किसी भी तरह की बिजली संबंधी समस्या न हो इसके लिए अवर अभियंता माजिद नगर क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर बिजली लाइनों की स्थिति का निरीक्षण करते रहे हैं और जरूरत पड़ने पर सुधार कार्य भी करवाते रहे।
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश का कहना है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी टीम स्टैंडबाय पर है। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे बिजली से जुड़ी किसी भी परेशानी की तुरंत सूचना दें ताकि समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके।
उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि इस दौरान बिजली आपूर्ति पूरी तरह सुचारू बनी रहे। हमारी टीमें लगातार निरीक्षण कर रही हैं और किसी भी संभावित समस्या से निपटने के लिए स्टैंडबाय पर हैं।