उपचार के दौरान युवक की मौत
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।स्थानीय कस्बा निजामाबाद रोड निवासी गुरुवार को सूरज सिंह उम्र 22 वर्ष किसी कार्य से ऊजी गोदाम की ओर गया था वहां से रानी की सराय वापस घर आ रहा था कि जलालपुर अंडरपास के पास नेशनल हाईवे के सर्विस लेन वाराणसी की तरफ से रोडवेज बस आ रही थी। बस की चपेट में आने से सूरज घायल हो गया। परिजनों ने जिसे उपचार के लिए जिला मुख्यालय ले गये।डॉक्टर ने वाराणसी रेफर कर दिया। वही इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई।शव को पोस्टमार्टम के बाद लगभग शाम 5:00 बजे ले आया गया।शव को देखते ही परिजनों की चीज पुकार शुरू हो गई। वही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया