हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा पहुंचे करनाल, बजट को लेकर दिया बड़ा बयान

[ad_1]

करनाल, 16 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा रविवार को करनाल पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान सोमवार को पेश होने वाले हरियाणा बजट 2025 को लेकर अहम बयान दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के वित्त मंत्री एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किया जाने वाला बजट किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आएगा।

जब कृषि मंत्री से पूछा गया कि बजट में कृषि क्षेत्र के लिए क्या कुछ विशेष रहेगा, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “बजट लीक नहीं किया जाता, जैसे पेपर लीक हो जाता है, वैसे क्या आप बजट भी लीक करवाना चाहते हैं?”

हरियाणा में हाल ही में हुई बेमौसम बारिश और लॉजिस्टिक समस्याओं के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए एक पोर्टल बनाया है, जहां किसान अपनी फसल के नुकसान की जानकारी दर्ज कर सकते हैं। सरकार जल्द से जल्द किसानों की मदद सुनिश्चित करेगी।

गोहाना में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए कृषि मंत्री ने इसे अफसोसजनक घटना बताया और कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है।

बता दें कि होली के दिन एक भाजपा नेता की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद कई सवाल उठने लगे। हत्या का कारण एक पुरानी रंजिश थी, जिसमें पड़ोसी से जमीन को लेकर आपसी मतभेद थे। आरोप है कि इसी विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि होली के दिन जवाहरा गांव में गोली चलने की सूचना मिली थी। पुलिस को बताया गया कि सुरेंद्र नामक व्यक्ति को गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

पुलिस ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता ने आरोपी और उसकी बुआ की जमीन खरीदी थी, जिसे लेकर विवाद चल रहा था और हत्या की वजह यही है।

–आईएएनएस

डीएससी/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button