खुदिया पाठक, गांव के खेत में मिला कंकाल मौके पर पहुची पुलिस। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

 

थाना क्षेत्र ग्राम खुदिया पाठक के खेत मे कंकाल मिलने से ग्रामवासियों में खबर तेजी से फैल गई जिसको देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो गई

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दिन के लगभग 2 बजे ग्राम खुदिया पाठक के कटे हुए गेंहू के खेत मे डण्ठल बीन रही महिला ने एक नर कंकाल देखा और कंकाल के पास ही लड़की के कपड़े देख शोर मचाना शुरू कर दिया, शोर सुनकर स्थानीय लोगों पास जाकर नर कंकाल को देख 112 नम्बर को फोन पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची 112 नम्बर की पुलिस ने पूरे एरिया का वैरिकेटिंग कर आला अधिकारियों की इसकी सूचना दी।

सूचना पर मौके पर पहुँची बरहज पुलिस ने जॉच शुरू कर दी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों का कहना था कि डेढ़ माह पहले खुदिया पाठक गाँव से एक बच्ची जो बोल नही सकती थी गुम हो गई थी , परिजनों ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था। परिजनों ने कंकाल के पास कपड़े मिलने से बच्ची की पहचान अपनी बच्ची के रूप की है। जबकिं थाना इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह बरहज ने बताया कि जांच कराई जा रही हैं , रिपोर्ट आने पर इसका खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button