भदोही:पर्यावरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता के लिए निकाली गई साइकिल यात्रा
स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास - मटरू यादव
भदोही साइकिलिंग क्लब के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा निकाली गई।
अताउल अंसारी की अध्यक्षता में निकली साइकिल यात्रा को वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस एस यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
साइकिल यात्रा आरंभ होकर शहीद तिराहा, कांजी हाउस, आजाद नगर, झिलियापुल होते हुए गोपपुर पहुंची । वहां पहुँचने पर पूर्व सभासद मटरू यादव बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहें और सभी साइकिल चालकों का फुल माला से ज़ोरदार स्वागत किया। मटरू यादव ने कहा कि सभी को सूर्योदय से पहले उठकर कुछ न कुछ योग व्यायाम कसरत कोई खेलकूद अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से हमारा शरीर स्वस्थ और दिमाग तेज होता है। सभी को चाहिए कि अपने शरीर को स्वस्थ रखें और आसपास के कार्य साइकिल से करें जिससे मोटर साइकिल व कार से होने वाले प्रदूषण को रोका जा सके।
पूर्व सभासद मटरू यादव ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया और साइकिल लेकर यात्रा में शामिल हुए।
साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर गोपपुर मोड़, अमवा, गोपपुर चौराहा, माधोरामपुर के आस पास का भ्रमण करते हुए *वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम* का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए ककराही उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान में इसका समापन हुआ ।
साइकिल यात्रा में अजय बिंद, राजेश यादव, संजय यादव, महेंद्र बिंद, मोहन यादव, सुकरु यादव, फैज आलम, प्रमोद मौर्य, राजीव जायसवाल, महेंद्र यादव, सौरव यादव, सचिन, राहुल, आशीष, अभिषेक, सुरेंद्र, बच्चे लाल, बृजेश बिंद, छिट्टू प्रजापति, बंटी, नीरज, मुकेश बिंद, अज़हान खान, अबू हुरैरा, विकास यादव, अंश यादव, ऋषि यादव समेत आदि रहे।