राबड़ी देवी से ईडी की पूछताछ पर रणविजय साहू ने कहा, यह तो होना ही था, डटकर करेंगे मुकाबला

[ad_1]

पटना, 18 मार्च (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव को ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया है। राबड़ी देवी सुबह ईडी के पटना स्थित कार्यालय पहुंची। इस मामले पर राजद विधायक रणविजय साहू और भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने प्रतिक्रिया दी है।

राजद विधायक रणविजय साहू ने आईएएनएस से बात करते हुए ईडी द्वारा राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए बुलाने पर कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव आ रहा है, यह तो होना ही था। उन्होंने कहा कि कभी ईडी की छापेमारी होगी, कभी समन आएगा, कभी इनकम टैक्स की रेड पड़ेगी। राष्ट्रीय जनता दल संघर्षों में विश्वास करती है। हम कानून और संविधान को मानने वाले लोग हैं। हम डरेंगे नहीं और डटकर मुकाबला करेंगे। हम जनता के मुद्दों पर लड़ेंगे। सदन से सड़कों तक लड़ने का काम करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव लगातार जरूरी मुद्दों की बात करते रहते हैं। वे पलायन रोकने और रोजगार की बात करते हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के लोग सिर्फ वोट लेने के लिए रोजगार की बात करते हैं। बिहार की जनता भाजपा से पूछती है कि अच्छे दिन कहां गए, हमारी दो करोड़ नौकरी कहां गईं। इसलिए हम लोग मुद्दों पर बिहार की राजनीति को रखना चाहते हैं।

वहीं, भाजपा विधायक रामसूरत राय ने ईडी द्वारा राबड़ी देवी सहित तेज प्रताप यादव को पूछताछ के लिए बुलाने पर कहा कि उनके ऊपर कार्रवाई हो रही है। पहले से केस दर्ज है। समय-समय पर उन्हें कोर्ट बुलाता है। इसको ये लोग चुनावी रंग देना चाहते हैं। यह चुनावी रंग नहीं है। पूरे परिवार पर पहले से समन जारी होता आया है। उनके ऊपर बहुत सारे घोटाले के केस दर्ज हुए हैं। वह जेल भी गए हैं और बाहर भी आए हैं। कानूनी प्रक्रिया के तहत ऐसा हुआ है। ऐसी कार्रवाई पहली बार नहीं हो रही है। अगर निर्दोष होंगे तो जरूर बरी हो जाएंगे।

–आईएएनएस

एफजेड/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button