घोसी कोतवाली की महिलाउपनिरीक्षक ने चाइल्डपोर्नोग्राफिक को लेकर एक महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया

रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी कोतवाली मे तैनात महिला उपनिरीक्षक यशोदा ने फेसबुक आईडी पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी को अपलोड कर अश्लिल वीडियो को प्रसारित करने को लेकर यूजर रियासिंहठाकुर के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही शुरु कर दिया है।
दर्ज मुकदमे के अनुसार घोसी कोतवाली मे नियुक्त महिला उपनिरीक्षक यशोदा को सोमवार को गृहमंत्रालय भारतसरकार साइबर पुलिसपोर्टल के मध्यम से जानकारी मिली की फेसबुक यूजर रिया सिंह ठाकुर द्वारा पोर्न अश्लिलसामग्री अपलोड कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस पर एनसीएमएफसी टिपलाइन रिपोर्ट के के आधार पर कार्य को अतिसंवेदनशील मानते हुए महिला उप निरीक्षक यशोदा की तहरीर पर सम्बन्धित फेसबुकआईडी यूजर रिया सिंहठाकुर के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दिया है।



