ऑल द बेस्ट क्रिकेट अकादमी पथरदेवा 4 विकेट से रही विजई।

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

बरहज, देवरिया।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त तथा देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित देवरिया क्रिकेट लीग में आज का मैच स्टार बेकर्स इलेवन और ऑल द बेस्ट क्रिकेट एकेडमी पथरदेवा के बीच खेला गया। जिसमें ऑल द बेस्ट क्रिकेट एकेडमी पथरदेवा की टीम चार विकेट से विजई हुई। आज सुबह स्टार बेकर्स इलेवन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 35 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार बेकर्स इलेवन 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाएं, जिसमें अभिनव श्रीवास्तव ने 68, सार्थक राव ने 30, अरमान मलिक ने 28 प्रियांशु गुप्ता ने 20 तथा अंगद सिंह ने 12 रनों का योगदान दिया। पथरदेवा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए फैजान हुसैन ने 2 तथा संजय शर्मा – नितेश यादव एवं नियामतुल्लाह ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। 202 रनों के निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑल द बेस्ट क्रिकेट एकेडमी पथरदेवा की टीम 28 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया, जिसमें मसीहा अंसारी ने 49, फैजान हुसैन ने 46, नितेश यादव ने 29 मलिक सादिक खान ने 18 नियामतुल्लाह ने 15 तथा संजय शर्मा ने 11 रनों का योगदान दिया। स्टार बेकर्स इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए फैजान हुसैन ने 4 तथा अभिनव श्रीवास्तव एवं अर्पित चौरसिया ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑल द बेस्ट क्रिकेट एकेडमी पथरदेवा के फैजान हुसैन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आज के मैच में अंपायर की भूमिका में डीसीए पैनल के अंपायर अंबिकेश द्विवेदी, पंकज जयसवाल तथा स्कोरर की भूमिका में अभिषेक विश्वकर्मा रहे।

इस दौरान देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष प्रभारी सचिव नागेंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ संयुक्त सचिव मोहम्मद कलाम खान, उमेश गोंड, तारकेश्वर साहनी, शाने हबीब तथा रजत मद्धेशिया सहित अन्य सीनियर खिलाड़ी उपस्थित रहे।

देवरिया क्रिकेट लीग में कल का मैच देवरिया क्रिकेट एकेडमी रजला रोड और लायंस डेन क्रिकेट अकादमी मझौली राज के बीच सुबह 9 बजे से, बरहज के बी आर डी बी डी पी जी कॉलेज के ग्राउंड पर खेला जाएगा। खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button