Azamgarh :एमनेस्टी स्कीम का लाभ छूटे हुए व्यक्तियों को प्रदान करने हेतु नेहरू हाल में 21 मार्च को होंगी बैठक

एमनेस्टी स्कीम का लाभ छूटे हुए व्यक्तियों को प्रदान करने हेतु नेहरू हाल में 21 मार्च को होंगी बैठक

 

ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़
संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर, आजमगढ़ सम्भाग, आजमगढ़ श्रीराम सरोज ने बताया है कि दिनांक-21 मार्च 2025 को अपरान्ह 2 बजे जी०एस०टी० की धारा-73 के अन्तर्गत वर्ष 2017-18, 2018-19 व 19-20 के न्याय निर्णयन के मामलों में लाई गई एमनेस्टी स्कीम (ब्याज एवं अर्थदण्ड की छूट) का लाभ कराधेय व्यक्तियों को प्रदान करने के निमित्त जो-जो कराधेय व्यक्ति अभी तक एमनेस्टी स्कीम (ब्याज एवं अर्थदण्ड की छूट) का लाभ नहीं ले सके/पा सके हैं, उन्हें उक्त का लाभ लेने हेतु प्रेरित करने के लिये सम्मानित व्यापारियों, उद्यमी बन्धुओं, विद्वान अधिवक्ताओं, टैक्स प्रोफेशनल्स व मीडिया के बन्धुओं के साथ समस्याओं, शंकाओं व प्रतिक्रियाओं के समाधान/परिचर्चा हेतु एक बैठक नेहरु हाल आजमगढ में अपरान्ह 2 बजे आयोजित की गई है।
उन्होने समस्त व्यापारीगण, अधिवक्ता बन्धुओं, व्यापारी प्रतिनिधि व मीडिया बन्धुओं आदि सभी से अपील किया है कि उक्त बैठक में उपस्थिति होकर उक्त का लाभ उठायें/अनुग्रहीत करें

Related Articles

Back to top button