गोवंश लदे पिकप सहित एक गिरफ्तार।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया।
बरहज थाना क्षेत्र के, अंतर्गत
भड़सरा गांव में गुरुवार की सुबह गोवंश लदे पिकअप व उसके चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। गोवंश निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित का चालान कर दिया।
थानाक्षेत्र के भड़सरा मोड़ के पास आजमगढ़ जिले से बिहार प्रांत को जा रही छः गोवंश लदी पिकअप वाहन की सूचना मुखबीर ने स्थानीय पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आजमगढ़ जिले के थाना अंतर्गत ग्रामसभा सुरहीं बुजुर्ग निवासी चालक विश्व जीत चौहान पुत्र मुन्ना लाल चौहान को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि छः गोवंश लदी पिकप सहित चालक को गिरफ्तार किया गया है। गोवंश को नगर स्थित कान्हा गोशाला में भेज दिया गया।