गाजियाबाद : ससुर की हत्या करने वाली बहू गिरफ्तार, लगाया गलत नीयत रखने का आरोप

[ad_1]

गाजियाबाद, 22 मार्च (आईएएनएस)। गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके में एक घर के अंदर वृद्ध व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया है कि हत्या मृतक की बहू ने ही की थी। बहू ने आरोप लगाया है कि ससुर उसके ऊपर गलत नीयत रखता था। ससुर की हत्या क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर की गई थी।

इस हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। पुलिस ने मृतक के घर में रह रहे किराएदार से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने मृतक की बहू से सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपने ससुर की हत्या करने की बात कबूल कर ली।

आरोपी महिला ने बताया कि उसके पति की मौत कोरोना संक्रमण के दौरान हो गई थी। वह अपने ससुर, बच्चों और किराएदार के परिवार के साथ रह रही थी। महिला के अनुसार, उसके ससुर की नीयत उस पर ठीक नहीं थी और वह कई बार जबरदस्ती कर चुका थे। बीती रात भी उसने जबरदस्ती करने की कोशिश की, जिसके बाद महिला ने पास में रखे लकड़ी के बैट से उसे मारकर खुद को बचाने की कोशिश की।

आरोपी महिला का कहना है कि उसने इस बारे में कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन इसे घरेलू विवाद कहकर टाल दिया गया। ससुर की लगातार बढ़ती हरकतों से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। हत्या के बाद महिला ने इसे छुपाने की कोशिश की, ताकि ऐसा लगे कि वृद्ध की हत्या किसी और ने की है।

हालांकि, पुलिस ने कुछ ही घंटों में पूरे मामले का खुलासा कर दिया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले पर डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एएस

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button