Azamgarh news:बिंद्राबाजार का मेला धूमधाम से हुआ संपन्न
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार/आजमगढ़: आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर स्थित बिंद्रा बाजार का विशाल मेला धूमधाम से संपन्न हुआ क्षेत्र का बड़ा मेला होने के कारण मेला देखने वाले , लोगों की और दुकानदारों की भारी भीड़ रहती है यह मेला गंभीरपुर थाना के अंतर्गत लगने वाले सभीमेलो से क्षेत्र का बड़ा मेला होता है लगभग 3 किलो मीटर की एरिया में यह मेला लगता है, सायम कॉल रावण दहन के बाद रात्रि 8:00 बजे मुख्य तिराहे पर भरत मिलाप का कार्यक्रम भी किया गया राम जानकी मंदिर रामलीला मैदान से रथ पर सवार श्री राम लक्ष्मण और सीता की झांकी पूरे बाजार में भ्रमण कर बिंद्रा बाजार तिराहे पर भरत मिलाप संपन्न कराया गया नव युवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाए गए केदारनाथ पंडाल आकर्षण का केंद्र रहा अंदर गुफा में बने बाबा अमरनाथ की शिवलिंग और महाकालेश्वर का ज्योतिर्लिंग मां दुर्गा की स्थापना के रूप देखने के लिए लोग गुफा में प्रवेश कर दर्शन कर व प्रसाद ग्रहण कर रहे थे पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी पूरी मजबूती के साथ , मुस्तैद नजर आई , रामलीला समिति के अध्यक्ष रूप नारायण उपाध्याय समेत सभी समितियां के अध्यक्ष ने मेले में आए सभी लोगों का आभार प्रकट किया