Azamgarh :शादी का झांसा देकर भगाने वाला गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर भगाने वाला गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आवेदिका थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ के लिखित प्रार्थना पत्र बाबत बावत दिनांक 20.03.2025 को समय करीब 19.00 बजे वादिनी की पुत्री उम्र 17 वर्ष के घर से चले जाने व वापस नहीं आने के सम्बन्ध में दिया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 64/2025 धारा 137(2) भा0न्या0सं0 बनाम अज्ञात व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री लोकेश मणि त्रिपाठी के द्वारा की जा रही है। अपहृता/पीडिता के बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पतारसी सुरागरसी की जा रही थी।
आज रविवार को उ0नि0 लोकेशमणि त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता/पीड़िता की बरामदगी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर खास की सूचना पर किशुनदासपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अण्डर पास से प्रवीन कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम देवखरी खिजिरपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ उम्र करीब -21वर्ष को उसके अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 11.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।



