आजमगढ़:रघुनाथपुर का ऐतिहासिक मेला आज।
रिपोर्ट: चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:क्षेत्र के रघुनाथपुर में ऐतिहासिक मेला गुरुवार को लगेगा। इस मेले में पांच पूजा कमेटियों ने पंडाल सजा रखा है।क्षेत्र के रघुनाथपुर मेला काफी समय पहले से लगता है यह मेला पूर्णिमा के पांचवें दिन लगता है। वहीं मेले में पांच पूजा कमेटियों नवयुवक आजाद दल, नवयुवक मंगल दल, श्री आदिशक्ति मंगल दल आदि ने पंडाल सजा रखा है। इस मेले को लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार रहता है। मेले में राम रावण का युद्ध व रावण दहन काफी रोमांचक रहता है।