ग्राम प्रधान संगठन-मऊ के तत्वाधान मे प्रधानों के समस्याओं को लेकर
आक्रोशित प्रधानों ने प्रधान मंत्री एवं मुख्य मंत्री को संबोधित ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी।मऊ। मनरेगा मजदूरों की मजदूरी रोकने निर्माण कार्य में लगने वाली सामग्री, उत्पीड़न आदि को लेकर प्रभारी रविंद्र राय एवं जिलाध्यक्ष अजय जायसवाल के नेतृत्व मे प्रधानों ने प्रधान मंत्री एवं मुख्य मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि सी आर ओ को सौप कर कार्यवाही की मांग किया।
सौंपे ज्ञापन मे प्रधानों ने आरोप लगाया की मनरेगा मजदूरों की मजदूरी रोकना एक्ट के विरूद्ध है। ज्ञापन के द्वारा मांग किया ईट ,सिमेन्ट ,बालू ,सरिया का सरकारी मूल्य बाजार मूल्य के बराबर किया जाय। चेताया की संलोषजनक निर्णय न लिए जाने पर पहली अपैल से विकास कार्य बन्द करने की चेतावनी दिया। मांग किया कि मनरेगा मजदूरों की मजदूरी जो 6 माह से नही मिली उसका शीघ्र जारी किया जाय, निर्माण सामग्री सामग्री ईट, सिमेन्ट, सरिया, बालू, के सरकारी रेट को बाजार मूल्य के बराबर किया जाय। प्रधानमंत्री आवास की लागत 1 लाख बीस हजार के स्थान पर तीन लाख पचास हजार करना तथा मनेरगा मजदूरों की मजदूरी 350 रू0 प्रतिदिन किया जाय। मांग किया की प्रधानों का मानदेय पाॅच हजार से बढ़ाकर पन्द्रह हजार किया जाय। प्रधानों के हो रहे प्रशासनिक उत्पीड़न पर रोक तुरन्त रोक लगाई जाय। आदि समस्याए शामिल है कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी काशीनाथ यादव ने किया।
प्रतिनिधि मण्डल को सम्बोधित करते हुए संगठन के उ0प्र0 प्रभारी रविन्द्र राय ने कहा कि उ0प0्की सरकार प्रधानों की समस्याओं के प्रति गम्भीर नही है। जब तक ग्राम प्रधान एक जुट होकर अपनी माॅगों के प्रति संघर्ष नही करेंगे तब तक समस्याओं का निस्तारण सम्भव नही है। जिला प्रभारी काशीनाथ यादव ने बताया कि पंचायत कल्याण कोष से मृतक प्रधान के परिवार को मिलने वाली सहायता राशि लोगों को नही मिल र ही है। जिला उपाध्यक्ष रामसमुझ पटेल ने समय से मरनेगा मजदूरों की मजदूरी न मिलने को एक्ट में विरूद्ध ताया ।
इस अवसर पर काशीनाथ यादव जिलाप्रभारी, रामसमुझ पटेल जिला उपाध्यक्ष, प्रवीण कुमार राजभर, मिनू मिश्रा, बृजेश सिंह बागी, लल्लन यादव राजकोमल राजभर, रमेश यादव, रजनीकान्त मौर्य, धीरेन्र्द सिंह साहब, बब्लू सिंह, अमित कन्नौजिया, मन्नान आदि लोग उपस्थित रहे।