आजमगढ़:जायसवाल फर्नीचर मार्ट के उद्घाटन समारोह में पहुंचे राज्यमंत्री मनीष कुमार गुप्ता
रिपोर्ट:विवेकानंद पांडे
दीदारगंज – आजमगढ़:दीदारगंज चौक से सरायमीर रोड पर स्थित जायसवाल फर्नीचर मार्ट का भव्य उद्घाटन उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण वोर्ड एवं उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मनीष कुमार गुप्ता के हाथों विधि विधान से मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात उपस्थित जयप्रकाश जायसवाल, अशोक कुमार जायसवाल, सुनील कुमार, अरविंद कुमार जायसवाल, दिनेश जायसवाल सहित अन्य सैकड़ों लोगों द्वारा मुख्य अतिथि राज्य मंत्री मनीष कुमार गुप्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर राज्य मंत्री मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि ग्रामीणांचल में ऐसे भव्य फर्नीचर मार्ट के खुलने से क्षेत्रीय लोगों को उचित मूल्य पर बेड, सोफा, आलमारी, टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, आदि सामान एक ही स्थान पर प्राप्त हो सकेगा। तथा क्षेत्र के लोगों को फर्नीचर मार्ट के खुलने से दूर अन्य बाजारों में नहीं जाना पड़ेगा। प्रोपराइटर मोहन कुमार जायसवाल ने आये हुए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि शादी विवाह के इस समय में क्षेत्र के लोगों को फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक के सभी सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध करा सकूं। इस मौके पर सत्यप्रकाश यादव, प्रमोद यादव, ओमप्रकाश जायसवाल, राम अवतार जायसवाल, लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, विवेक गुप्ता, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।