गुम हुई मासूम बच्ची को घोसी पुलिस ने परिजन से मिलाया। सबने की तारीफ।
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी नगर के पकड़ी मोड निवासी एक मासूम बच्ची भटक कर नगर के मधुबन मोड़ पहुँच गयी। उसको रोते देख कर मडुबन् मोड़ पर मौजूद एस आई सूरज सिंह के साथ सिपाहियों को मिली। संवेदनशील पुलिस ने बच्ची को पुचकारते हुए उसके परिजन को तलाश करने मे लग गयी। आस पास के दुकानदारों एवं आने जाने वालों मासूम के विषय में जानकारी लेने लगी।इस बीच मासूम घर की ओर इशारा करने लगी। इस पर पुलिस उसके साथ हो कर परिजन को खोजने लगी।जल्द ही पुलिस को सफलता मिल गयी। और पिता वीरू को उसको सौप दिया।मासूम बच्ची मिलने से पिता को बहुत खुशी हुई। पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए भगवाना को धन्यवाद दिया। लोगों ने इसको लेकर कोतवाली पुलिस के कार्य की तारीफ किया।