Azamgarh :दुकान में चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुकान में चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादिनी मुकदमा मुन्नी देवी पत्नी स्व0 रामभरत निवासी फरिहा थाना निजामाबाद के घर में रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़ कर नगद रूपये व गहने चोरी कर लिया। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 06.03.25 को मु0अ0सं0 77/25 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात चोर के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था।
2. कल दिनांक 25.03.25 को अभियुक्त अतीक पुत्र मोतीन निवासी ग्राम छांऊ थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा फूलबदन यादव पुत्र स्व0 भूनेश्वयर यादव निवासी ग्राम फरिहा असीलपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के दुकान से मोबाइल व रूपये चुरा रहा था जिसे मौक पर पकड़ लिया गया। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 25.03.25 मु0अ0स0 105/25 धारा 305,317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
दिनांक 25.03.25 को उ0नि0 अनिल कुमार सिंह मय हमराह को सूचना मिली की फरिहा असीलपुर सरायमीर रोड पर कुछ लोगों ने एक चोर को चोरी करते हुए मौके पर पकड़ रखा है। इस सूचना पर मौके पर पहुँचे तो किराने की दुकान के मालिक फूलबदन यादव पुत्र स्व0 मुनेश्वर यादव व वीरेन्द्र यादव पुत्र भोपाल यादव, सुरेश यादव पुत्र केदार यादव निवासीगण फरिहा असीलपुर थाना-निजामाबाद जनपद-आजमगढ़ द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ा गया था उक्त संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 77/2025 धारा-305,331(4) BNS बनाम अज्ञात में पंजीकृत हुआ था। पकडे गये व्यक्ति को उसके जुर्म धारा 305, 317(2) BNS से अवगत कराते हुए समय 16:07 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया।