Azamgarh :अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी थाना पवई जनपद आजमगढ द्वारा थाना पवई पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी अनुराग कुमार पुत्र कुन्नुराम निवासी हेवती थाना पवई जनपद आजमगढ द्वारा वादी की लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा जिसमें अनुराग के परिजन – भाई – अनूप कुमार , अवधेश कुमार , अतुल कुमार एवं उनकी दो भाभी के साथ अनुराग की मा नाम अज्ञात के भी शामिल होने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 99/2025 धारा 87/137(2) भा0न्या0सं0 बनाम 1. अनुराग 2. अनूप कुमार 3. अवधेश कुमार 4. अतुल कुमार पुत्रगण कुन्नुराम 5. दो भाभी नाम अज्ञात 6. अनुराग की मां नाम अज्ञात समस्त निवासीगण ग्राम हेवती थाना पवई जनपद आजमगढ अज्ञात के पंजीकृत किया गया ।
आज बुधवार को उ0नि0 मनीष मिश्रा मय हमराह द्वारा बागबहार पुलिया से समय करीब 07.25 बजे मुकदमा उपरोक्त की पीडिता की बरामदगी व अभियुक्त अनुराग कुमार पुत्र कुन्नूराम निवासी ग्राम हेवती थाना पवई जनपद आजमगढ उम्र करीब 21 वर्ष की गिरफ्तारी की गयी है । अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।