जिला सैनिक बन्धु बैठक संपन्न।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया।
जिला सैनिक बन्धु की बैठक अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जैनेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, देवरिया में आयोजित की गई।
बैठक में कर्नल डॉ. सुधाकर त्यागी (अ.प्रा.), पूर्व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया, 49 बटालियन एनसीसी देवरिया, जिला पूर्ति अधिकारी देवरिया एवं सैनिक बन्धु के उपाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल डॉ. सुधाकर त्यागी (अ.प्रा.) ने उपस्थित अधिकारियों, सदस्यों एवं भूतपूर्व सैनिकों का स्वागत किया। इसके पश्चात पिछले माह की बैठक की कार्यवाही की समीक्षा की गई और आगे की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
बैठक में पूर्व सैनिक घरभरन सिंह, संजय तिवारी, मुनीब गुप्ता, राममणि (पत्नी अमरजीत), विनय कुमार पाण्डेय, मुख्तेश्वर गुप्ता सहित कई अन्य पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों ने भाग लिया। इस दौरान राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं शस्त्र लाइसेंस से संबंधित विभिन्न प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने इन प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कर्मचारी ओम प्रकाश सिंह, रामनाथ एवं करन मद्धेशिया भी उपस्थित रहे।