आजमगढ़ में प्रॉपर्टी डीलर की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या, दोस्तों के साथ घर से निकला था बाहर
A property dealer was beaten to death with a lathi stick in Azamgarh, he had left the house with his friends.
ब्यूरो चीफ:राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम भरौली के रहने वाले अश्वनी कुमार पुत्र स्वर्गीय शाम कुंवर चौहान जो की प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे कल शाम को घर से बता कर जीयनपुर होटल पर खाना खाने के लिए निकले दोस्तों के साथ और वापसी में रात्रि लगभग 11:00 के करीब घर वालों को सूचना पुलिस द्वारा दी गई की अश्वनी कुमार की हत्या नरहन खास गांव के पास हो गई है घर वाले सूचना पाकर मौके पर कोतवाली पहुंचे पुलिस रात में ही पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l सूचना पाकर घर परिवार में कोहराम मच गया और पत्नी रंभा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है l घर वालों के मुताबिक अश्वनी कुमार प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था और इस समय चंदेश्वर में प्लाटिंग का काम चल रहा था कल शाम को दोस्तों के साथ खाना खाने होटल जीयनपुर में जाने की बात कह कर घर से निकले लेकिन उनकी हत्या की खबर घर पहुंची l मृतक के दो पुत्रीयाँ हैं एक 6 वर्ष और दूसरी दो वर्ष की l पुलिस को झाड़ी में से मिली शव के साथ ही दंड लाठी मिला है नरहन गांव निवासियों के अनुसार रात्रि लगभग 10:30 बजे के करीब बहुत तेज शोर हो रहा था तो हम लोग समझे कि कुछ लोग झगड़ रहे हैं थोड़ी देर बाद जाकर देखने पर पता चला की झाड़ी में किसी को मार कर फेंक दिया गया है तब पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस आकर ले गई l प्रॉपर्टी डीलर की हत्या लाठी डंडे की चोट से ही हुई है ऐसा लोगों का मानना है क्योंकि मौके से दंड मिला है पुलिस जांच में जुटी है पुलिस ने ही घर वालों को फोन पर सूचना दिया l