प्रॉपर्टी डीलर की देर रात सड़क किनारे हत्या कर फेंका गया शव परिवार में मचा कोहराम,शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल

जीयनपुर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।
ग्राम प्रधान पद के चुनाव को लेकर प्रॉपर्टी डीलर की हुई हत्या।
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नरहन मार्ग पर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर फेंका गया शव सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल जीयनपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी कहीं ग्राम प्रधानी के चुनाव को लेकर तो नहीं हुई हत्या।
जानकारी के अनुसार अश्वनी कुमार बृहस्पतिवार की देर शाम को अपने दोस्तों के साथ जीयनपुर होटल में खाना खाने के लिए घर से निकला था। रात करीब 11 बजे जीयनपुर से घर जा रहा था कि नरहन मार्ग भट्ठा के समीप सड़क किनारे बाइक गिरी हुई मिली और उसके पास प्रॉपर्टी डीलर अश्वनी कुमार का शव पड़ा हुआ था जिसके सर वह कान पर गंभीर घाव के निशान रहे खून ज्यादा गिरने से मौके पर ही मौत हो गई स्थानी लोगों की सूचना पर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी कि उसकी हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही परिजन कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शव के पास झाड़ियों में एक लाठी भी बरामद हुई है। वहीं पोस्टमार्टम से पूर्व ही तहरीर के आधार पर जीवनपुर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई वहीं घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम ने सैम्पलिंग की और मौके पर डाग स्क्वायड सहित यश जी की टीम भी सैनडिगन की तलाश व जांच में जुटी हुई है वही जीवनपुर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को उठाकर पूछताछ कर रही है क्षेत्राधिकारी सगड़ी शुभम तोदी से पोस्टमार्टम के बाद दर्जनों की संख्या में ग्रामीण माता शिवकुमारी के साथ जीवनपुर कोतवाली पर पहुंचे और वार्ता की संतुष्ट होने पर शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए वहीं देर रात तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया था।
घटना से अश्वनी की पत्नी रंभा और माता शिवकुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी दो छोटी बेटियां हैं, जिनकी क्वीटी उम्र 6 वर्ष और बेबी 2 वर्ष है। परिजनों ने बताया कि अश्वनी रोजाना की तरह शाम को दोस्तों के साथ खाना खाने की बात कहकर घर से निकला था घर आते समय रास्ते में हत्या कर दी गई। वहीं क्षेत्राधिकार शुभम टूटी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठित कर दी गई है जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
कहीं ग्राम प्रधानी के चुनाव को लेकर तो नहीं हुई हत्या।
भरौली गांव में ग्राम प्रधानी के चुनाव को लेकर गहमागहमी चल रही थी पूर्व से एक ही टीम के एक प्रत्याशी की घोषणा हुई थी इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर अश्वनी चौहान का नाम भी सामने आया जिसको लेकर अनबन चल रही थी ग्रामीणों की माने तो ग्राम प्रधानी के चुनाव को लेकर ही अश्वनी चौहान की जीयनपुर में देर रात तक भोजन पर आपस में बातचीत हुई और बात नहीं बनने पर लाठी व धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। वहीं प्रॉपर्टी डीलर होने के नाते जमीनी विवाद व पैसे के लेनदेन को लेकर भी लोग आपस में हत्या की वजह टटोलने में लग रहे और चर्चा परिचर्चा करते रहे।



