UP news:धूमधाम से मनाया गया एमपी मेमोरियल चिल्ड्रन स्कूल का वार्षिकोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने बांधा समां
Azamgarh: The anniversary of MP Memorial Children's School was celebrated with grandeur, children enjoyed cultural programs.
रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव
अतरौलिया/आजमगढ़:स्थानीय एमपी मेमोरियल चिल्ड्रन स्कूल( निकट सम्मो माता मंदिर) अतरौलिया में शनिवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से की गई, तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों/ बच्चियों द्वारा लगभग 85 सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शिव तांडव,ग्रुप डांस,नाटक,देश भक्ति गीत, सिंगल डांस के माध्यम से बच्चों ने अपने प्रतिभा के दम पर समां बांधा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर रहे। संचालन जनार्दन मिश्र ने किया।
जिला अध्यक्ष विनोद राजभर ने कहा कि हम सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। प्रबंधक राणा सिंह के स्कूल में आज आगमन हुआ है। सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं कि वह अच्छे से पढ़े और आजमगढ़ अतरौलिया की धरती का नाम रोशन करें । बच्चों के विकास के लिए खेल मंत्री द्वारा खेलो भारत अभियान जैसी तमाम योजनाएं चल रही हैं, लगातार बच्चों को इसके अंतर्गत प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधक हर वर्ष जो वार्षिकोत्सव कर रहे हैं इससे बच्चों को नई ऊर्जा मिल रही है और आगे और भी बढ़ चढ़कर मजबूती से कार्य करें। बच्चों को प्रोत्साहित करें जिससे यहां के बच्चे पढ़कर देश दुनिया में नाम रोशन करें । बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा।
प्रबंधक राणा प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर विद्यालय में सभी बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है और हर वर्ष बच्चे वार्षिकोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी इनका भविष्य उज्जवल रहेगा। यहां के बच्चों को काफी आगे तक ले जाना चाहते हैं इसके लिए अच्छी शिक्षा उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी, आगे भविष्य के लिए बच्चों को कंप्यूटर से लेकर अच्छी शिक्षा के लिए हम प्रयासरत है।
प्रिंसिपल सुनील कुमार सिंह ने कहा कि वार्षिकोत्सव प्रतिवर्ष बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए होता है, जिसमें बच्चों का हर तरह का विकास हो। इसलिए वार्षिकोत्सव बहुत जरूरी है ।हम हर साल एक नया के कीर्तिमान बनाते हैं, रिजल्ट के समय हमारे हमेशा एक नया कीर्तिमान बनता है। बच्चों के विकास व उनको अच्छी शिक्षा के लिए हम लगातार प्रयास करते हैं जिसके लिए अच्छे शिक्षकों को नियुक्त करते हैं और यहां का बच्चा प्रतिवर्ष किसी अच्छी नौकरी में जाता है। व्यवस्थापक दीपक सिंह व राजदीप सिंह ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुभाष निषाद (मंडल अध्यक्ष) फूलचंद यादव, जयप्रकाश पांडे,अभिषेक सिंह सोनू ,विवेक सिंह,श्याम बिहारी चतुर्वेदी, संत राम निषाद, रामचंद्र जायसवाल, सुनील तिवारी, सुधीर राजभर, हरीश तिवारी (जिला महामंत्री) रमेश सिंह रामू, आनंद तिवारी, महेंद्र यादव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।