UP news:दिनदहाड़े चोरों ने ताला तोड़कर 5 लाख नगदी सहित लाखों का किया लुट
Azamgarh: In broad daylight, thieves broke the lock and looted lakhs including 5 lakhs in cash
आजमगढ़।थाना कप्तानगंज क्षेत्र वाजिदपुर निवासी इंद्रसेन मौर्य पुत्र गुरु प्रसाद मौर्य के घर में दिनदहाड़े चोरों ने किया लाखों की लूट। बता दे की पूरा मामला इंद्रसेन मौर्य का परिवार किसी काम से बाहर गया हुआ था 10बजे दिन में शनिवार को दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर के आज्ञात लुटेरों ने अलमारी में रखे5लाख नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी कर घर का सारा समान उठा ले गए पीड़ित परिवार जब घर पहुंचा ताला टूटा देखअलमारी से बिखरा समान देखकर दंग रह गए पीड़ित परिवार के लोगों ने सूचना थाने में तहरीर दिया गया